WelCome you Fast CSC and CSC Academy Fatehabad

Happy New Year 2019, हरियाणा डाक सेवक पद हेतु जरूरी कम्प्यूटर कोर्स के लिए संपर्क करे फास्ट सी एस सी फतेहाबाद, Train Booking, Bijli Bill, online Payment, Air Ticket, Cinema Ticket, Past Years Income tax ITR, Gst Retun, Pesticides and Seed Licencing,Passport,Voter Card,Aadhar Card,Old age,Penssion,All Type Insurance,Bima,Basic Computer Course,Pmgdisha Course,Dish Recharge,Labour Copy,Gass Connection, ant all other services: Contact us,Cell 9416107685,fastcsccenter@gmail.com, www.fastcsc.online,Head office Street No 9 Kirti Nagar Road Fatehabad

Achievments title

Cm Haryana Sh ML KHATTAR Masage on Csc

Achievments title

www.fastcsc.online

Achievments title

Agreement by Prime minister Mr Modi with gass companies for Providing Gass services on Csc

Achievments title

Csc Memories With Csc Disstrict manager Lovlesh Grover, Edm miss Shilpa, Coordinator Mr Rajkumar

Achievments title

Deputy Commissioner fatehabad with Fast Csc Team

Achievments title

Minister of csc department Govt of India

Achievments title

Certificate of BCC

Wednesday 31 October 2018

SANIK SCHOOL KUNJPURA ADMISSION OPEN

सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन 26 नवंबर तक

मनोज कुमार पंचकूला:सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल में छठी व 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 26 नवंबर तक  आवेदन किये जा सकते हैं। फार्म ऑनलाईन जमा करवाने की अंतिम तिथि एक दिसंबर 2018 निश्चित की गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि यह आवेदन पत्र निर्धारित फीस भेज कर डाक द्वारा अथवा विद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म एक अप्रैल 2007 तथा 31 मार्च, 2009 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चे का जम्र एक अप्रैल, 2004 तथा 31 मार्च, 2006 के बीच होना चाहिए। प्रवेश के लिए 6 जनवरी, 2019 को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि कुल सीटों का 15 प्रतिशत तथा 7.5 प्रतिशत क्रमश: अनुसूचित जाति व बकाया सीटों का 25 प्रतिशत रक्षा कर्मियों एवं भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित है। फ़ार्म भरने के लिए फास्ट सी इस सी सेंटर भाटिया कालोनी गली नंबर 9 फतेहाबाद से संपर्क करें
अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.fastcsc.online पर जा कर डिटेल हासिल कर सकते हैं |
Share:

Monday 29 October 2018

Roadways-Driver-Result-declared

Haryana roadways resulst for driver post
हरियाणा रोडवेज  की हड़ताल में ड्राइवर के पद के लिए आये आवेदनों में पुरे हरियाणा के सलैक्शन हुए ड्राइवरों सूची जारी कर दी गयी है लिस्ट आप वेबसाइट www.Fastcsc.onlineपर देख सकते है

Result is Here
Share:

Sunday 28 October 2018

PMAY-G

Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin
ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास योजना के फ़ार्म भरे जाने शुरू हो गए है जिनके मकान कच्चे /अध्-पक्के मकान है
या जो लोग किराए के /कब्जे वाले मकान में रह रहे है वह इस योजना के अधीन अपना फ़ार्म भर सकते हैं फ़ार्म के लिए फास्ट सी एस सी सेंटर गली नंबर 9 कीर्ति नगर रोड भाटिया कालोनी फतेहाबाद से फ़ार्म प्रापत कर सकते हैं या वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है |
Document list

Download form 1
Download form 2
Download form 3 
Download form 4


website is here 
Prime minister awas yojna status checking link district wise


Share:

Saturday 27 October 2018

insurance


बीमा
हमारे यहां पर सभी तरह का *हैल्थ बीमा ,
*एक्सीडेंटल बीमा ,
*साधारण बीमा ,
*जीवन बीमा,
*वाहन बीमा,
* फुल बीमा,
*थर्ड पार्टी बीमा ,
*नए वाहन का बीमा ,
*इलेक्ट्रिक वाहनों का बीमा ,
*फसल बीमा इत्यादि सभी तारक का बीमा किया जाता है |
फास्ट CSC  सेंटर
गली नंबर 9 कीर्ति नगर रोड भाटिया कालोनी फतेहाबाद
CALL 9416107685
www.fastcsc.online
Share:

Thursday 25 October 2018

JNV ADMISSION 2019-20

जवाहर नवोदय विद्यालय में नए दाखिले शुरू हो गए हैं कक्षा 6  तथा कक्षा 9  में दाखिला लेने के इचछुक छात्र
छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन कराने  के लिए अपने दस्तावेज ला कर फास्ट सी इस सी सेंटर गली नंबर 9  भाटिया कालोनी में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं

भाटिया कालोनी कॉमन सर्विस सेंटर से भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में सत्र 2019 -20   में नामांकन चाहते हैं, तो इसके लिए होनेवाली चयन परीक्षा के लिए अब कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थी का पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत होना जरूरी है.
छात्र  छात्रा जा जन्म 01 -मई 2006  से पहले व् 30 अप्रैल 2010  के बाद न हुआ हो |
2 -छात्र -छात्रा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा पांच में अध्ययन कर रहा हो |  आवेदन 30   नवंबर तक कर सकेंगे | इस साल नवोदय से कोई फार्म नहीं दिया जाएगा. call 9416107685   www.fastcsc.online
JNV ADMISSION ONLINE LINK HERE
Share:

Tuesday 23 October 2018

इनकम टैक्स रिटर्न

इनकम टैक्स रिटर्न
आप हमारे यहां से इनकम टैक्स रिटर्न सरकारी दरों पर भर सकते है | आप हमारे यहां से बैक डेट की रिटर्न भी फाइल  कर सकते है
अपनी रिटर्न भरने के लिए हमसे संपर्क करें |

Share:

Saturday 13 October 2018

बीसीसी कोर्स हर नौकरी के लिए जरूरी


Basic Computer Course

basic,Nielet,Hkcl,Basic computer course
CSC Academy has launched a programme, “Basic Computer Course (BCC)”. The programme offers basic computer training to equip a person to use computers in day-to-day life for professional and personal use. After completing the course, the person will be computer literate and will be able to:
  • Acquire confidence in using computer techniques available to users
  • Recognize the basic components of computers and terminology
  • Understand data, information and file management
  • Create documents using Word Processor, Spreadsheet & Presentation Software
  • Browse the internet, search information, use email and collaborate with peers
  • Use e-Governance applications
  • Use computer to improve existing skills and learn new skills

Key Features of BCC Course

  • Simulated hands-on training with real-life scenarios.
  • Continuous assessment after every module instead of one-time examination.
  • The certificate will be issued by CSC Academy after successful completion of Course.
Duration: 36 hours training of 8 Modules & Assessments.
We have Below Courses
*Basic Computer Course BCC
*CCC Computer Course
*3 month Computer Course
*6 month Computer Course
*1 year Computer Course

बेसिक कम्प्यूटर कोर्स जिसको बीसीसी कोर्स भी कहा जाता है अब यह कोर्स हर  सरकारी और प्राइवेट नौकरी में
Bcc Course  approved by Nielet and Hartron
आवेदन करने के अति जरूरी कर दिया गया है जिस वजह से इसका स्कोप भी बढ़ गया है आईये जानते है बी सी सी कोर्स के बारे में बीसीसी कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELET) द्वारा सी एस सी एकेडमी CSC  ACADEMY   के दुवारा चलाया जाता  है , NIELIT के द्वारा बीसीसी की  परीक्षा पूरे वर्ष हर एक या दो  माह बाद आयोजित कराई जाती है, जबकि FAST CSC  CENTER  पर पर यह परिक्षा कभी भी दी जा सकती है |

अब यह कोर्स नाइलिट द्वारा सी एस सी एकेडमी के माधयम से आयो‍जित कराये जाते हैं बीसीसी कोर्स को करने से आपको Computer की बेसिक जानकारी हो जायेगी जो किसी भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिये जरूरी होती है  |यह कोर्स करने के लिए आप फ़ास्ट सी एस सी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड़ में कर सकते है यह कोर्स करने के लिए CSC ACADEMY FATEHABAD से 9416107685  पर संपर्क किया जा सकता है |

बीसीसी कोर्स क्या है

बी सी सी का मतलब है  बेसिक आफ कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स (Basic Computer Concepts) आज कल विभिन्न सरकारी नौकरियों में Nielit (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने एसीसी या  बीसीसी (कोर्स ऑन कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स) सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है ऐसे में लाखों लोग कम्प्यूटर सीखना चाहते है और कोर्स करना चाहते हैं तो आईये जानते हैं
BCC Computer Course - बीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स कहाँ से किया जा सकता है |

 बीसीसी कंप्‍यूटर कोर्स करने के दो रास्ते है :-उकत कोर्स नाइलिट Nielit (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के दुवारा ही संचालित किया जाता है यह कोर्स किसी भी प्राइवेट या मान्यता प्राप्त संस्थान दुवारा संचालित नहीं किया जाता |नाइलिट यह कोर्स देश के कुछ चुनिंदा कॉमन सर्विस सेंटरों के माधयम से या देश की कुछ चुनिंदा सी एस सी एकेडमी  के दुवारा ही संचालित करती है |

हरियाणा में FAST CSC CENTER फतेहाबाद के दुवारा  चलाया जा रहा  है | FAST CSC CENTER फतेहाबाद से यह कोर्स करने के लिए सेंटर के हों नंबर -09416107685  या ई मेल fastcsccenter@gmail.com पर संपर्क साधा जा सकता है  
BCC Course Syllabus

    कोर्स की अवधि - 36 घंटे

    परिक्षा  अध्ययन के आधार पर कोर्स का ऑनलाइन एग्जाम देना होता है |

     पाठ्यक्रम

  •     कम्प्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)
  •     जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम परिचय (Introduction To GUI Operating System)
  •     शब्द संसाधन के तत्व (Elements of word processing)
  •     स्प्रेडशीट (Spreadsheets)
  •     कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट (Computer communication and internet)
  •     WWW तथा वेब ब्राउज़र (WWW and web browser)
  •     संचार एवं सहयोग (Communication and cooperation)
  •     छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण (Creation of small presentations) 
  • List of our Successful Students  of Bcc Course

Share:

Friday 12 October 2018

Caste-certificate

जाति प्रमाण पत्र कैसे  बनवाए
 जाति प्रमाण पत्र बनवाने का क्या  प्रोसेस है ? जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या-क्या Documents लगेंगे ?

 जाति प्रमाण पत्र बनवाना हमारे लिए बहुत आवश्यक दस्तावेज है क्योंकि सरकार अलग-अलग जातियों काफी तरह की योजनाएं बनाती है| खासकर जब बात आरक्षण की आती है तो जाति प्रमाण पत्र हमारे लिए बहुत जरूरी हो जाता है. अगर हमारे पास जाति प्रमाण पत्र ना हो तो हमें बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है. एक समय था जब जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हमें कोर्ट के काफी चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो गया है अब आप अपने पास की सीएससी पर जा कर जाति प्रमाण बनवा सकते है |

अगर हमारे पास जाति प्रमाण पत्र है तो हम सरकारी स्कूल अथवा कॉलेज में स्कॉलरशिप ले सकते हैं, फर्जी में गैस कनेक्शन  ले सकते हैं, अगर कोई अनुसूचित जाति से है तो वह सरकारी नौकरी में भी इसका लाभ उठा सकता है.जाति प्रमाण पत्र ना होने की वजह से काफी लोग सरकारी सुख सुविधाओं कार लाभ उठाने से वांछित हो जाते है |
 जाति प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे कैसे करे ? Jati Praman Patra कैसे बनाये ?
जाति प्रमाण पत्र Online आवेदन कैसे करे ? Jati Praman Patra कैसे बनाये ?
जाति प्रमाण पत्र के लिए जरुरी कागजात :

    1 -राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,अपना या पिता /माता /पति का वोतक पहचान पत्र 
    2 -निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन पत्र जिसपर सरपंच /वार्ड पार्षद /पटवारी की विदिवत रिपोटर हो
या विवाहित महिला के मामले में मायका रिपोर्ट  जिसपर  सरपंच/वार्ड पार्षद  और पटवारी व् तहसील दार के हस्ताक्षर की हुई रिपोर्ट हो
Share:

agricultural-licence

कृषिविभाग की ओर से कीटनाशक, खाद और बीज बिक्री के लिए जारी होने वाले लाइसेंस के लिए अब

विभाग ने जारी किए तीन हजार लाइसेंस

विभागके मुताबिक फिलहाल कीटनाशक के करीब1 हजार लाइसेंस, बीज के करीब 1100 करीब साढ़े 800 लाइसेंस जिले में विक्रेताओं को जारी किए हुए हैं।

ये है विभिन्न लाइसेंस की फीस

खादबिक्री के लिए रिटेल लाइसेंस की फीस के लिए 1250 रुपये जबकि होलसेल के लाइसेंस के लिए 2250 रुपये आवेदन फीस जमा करवानी होगी। वहीं बीज लाइसेंस के लिए 1 हजार रुपये नये लाइसेंस 500 रुपये लाइसेंस नवीनीकरण के लिए फीस निर्धारित है। कीटनाशक लाइसेंस के लिए 7500 रुपये या 500 रुपये प्रति प्रोडक्ट निर्धारित है। लाइसेंस 3 साल के लिए जारी किए जाते हैं और इसके बाद रिन्यू करवाने अावश्यक हैं।

सीएससी से आवेदन करने पर फायदा


कृषिविभाग के अधिकारियों के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर सहूलियत है। फास्ट सीएससी पर नकद फीस जमा करवाकर सीधे आवेदन हो जाता है तथा चक्कर नहीं काटने पड़ते फीस सीधे विभाग के खाते में चली जाती है   जबकि कृषि विभाग के कार्यालय से आवेदन करने पर यहां चालान जमा करवाना होता है ।आफिस के कई चक्कत भी कटाने पड़ते है बार बार की आवेदन स्वीकार हुआ या कोइ कमी है फीस अकाऊंट में जमा होने के बाद मे ही स्वीकृति मिलाती है |



फास्ट सी एस सी से  ऑनलाइन आवेदन में सहूलियत


कीटनाश,खाद बीज बिक्री के लाइसेंस जारी करने के लिए फास्ट सी एस सी से  ऑनलाइन आवेदन में  ऑनलाइन प्रक्रिया विक्रेताओं और विभाग दोनों के लिए काफी फायदेमंद है। इससे समय की बचत, ऑफिस के चक्कर ना लगाने और तय समय पर लाइसेंस जारी होने जैसी सहूलियत हैं। हमने सीएससी से आवेदन स्वीकार हैं जो कि काफी फायदेमंद है।’’ बलवंतसहारण, डीडीए, फतेहाबाद
ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। लाइसेंस नया जारी करवाना हो, रिन्यू करवाना या फिर डुप्लीकेट कॉपी जारी करवानी हो, इस सबके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन सीधे सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से कर सकते हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सीएससी पर आवेदन अगर नहीं किया जाए तो जिला स्तर पर कृषि उपनिदेशक के कार्यालय से आवेदन करने की सुविधा है। सभी तरह के आवेदनों पर 24 दिन में विभाग के लिए लाइसेंस जारी करना अनिवार्य है। 8 सेवाओं में खाद और बीज के नये लाइसेंस, नवीनीकरण और डुप्लीकेट के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।
Share:

Fssai Licence in Just 3 days

    Get FSSAI License In Just 3 Days   Call 946107685

एफएसएसएआई लाइसेंस क्या है ?

भारत की खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) लाइसेंस भारत में अपने खाद्य व्यापार के संचालन के लिए निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं, वितरकों, ट्रांसपोर्टरों को प्रदान किया गया लाइसेंस है। इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सभी खाद्य व्यापारों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा की सुरक्षा के लिए एफएसएसएआई लाइसेंस अनिवार्य कर दिया गया था। मिल्केटेड भोजन के दिन प्रति दिन बढ़ते हुए इस कदम को सभी लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए लिया गया था। यह केवल एफएसएसएआई लाइसेंस के कारण है कि खाद्य उत्पादों को गुणवत्ता जांच से गुजरना पड़ता है।


When to apply for FSSAI License?- एफएसएसएआई लाइसेंस का कब आवेदन करें?


खाद्य उत्पादों से संबंधित भारत में अपना कारोबार शुरू करने वाले किसी भी व्यक्ति को खाद्य लाइसेंस प्राप्त करना होगा। आप निर्माता, ट्रांसपोर्टर, खुदरा विक्रेता, मार्केटर या वितरक हो सकते हैं, यह सभी के लिए लागू है। जो बाजार में इसे बेचने वाले व्यक्ति के लिए विनिर्माण कर रहा है, उसे हर किसी को एफएसएसएआई के तहत पंजीकरण करना होगा।


Small food business from home also Need FSSAI license?-घर से छोटे भोजन व्यवसाय को एफएसएसएआई लाइसेंस की आवश्यकता है?

आप में से कुछ सोच रहे होंगे कि ‘मैं घर से व्यवसाय चलाता हूं और मेरे पास कोई बड़ा व्यवसाय नहीं है, मुझे एफएसएसएआई लाइसेंस क्यों प्राप्त करना चाहिए?’ उस स्थिति में, आपको अभी भी एफएसएसएआई के तहत पंजीकरण करने की आवश्यकता है, हालांकि आपको केवल मूल पंजीकरण की आवश्यकता होगी।

छोटे कारोबारियों को अब फूड लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय और अधिकारियों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
एफएसएसएआई की नई एडवाइजरी के अनुसार अब इन व्यापारियों के लाइसेंस जनाधार केंद्रों पर बनेंगे। खास बात यह है कि आवेदन करते ही हाथों-हाथ उन्हें रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। 30 सितंबर तक लाइसेंस बनवाने वालों को प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।

खाद्य पदार्थ तैयार करने और बेचने वालों को फूड सेफ्टी का लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है। इसमें सामान्य ठेली लगाने वालों से लेकर बड़े होटल और उद्योग तक शामिल होते हैं। खाद्य सुरक्षा अभिकरण के लाइसेंस के बिना खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकती है।

अभी तक यह लाइसेंस जिला अभिहीत अधिकारी के स्तर से जारी किए जाते थे। इसके लिए व्यापारियों को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। साथ ही फूड इंस्पेक्टर की खुशामद भी करनी पड़ती थी। लेकिन अब फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने सालाना 12 लाख से कम टर्नओवर वालों को राहत दी है।

ऑथिरिटी की नई एडवाइजरी के अनुसार सालाना 12 लाख से कम टर्नओवर वाले व्यापारी देवभूमि जनसेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के कुछ मिनट बाद ही उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाएगा। इसकी एक प्रति ऑनलाइन खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण के पास पहुंच जाएगी।

ऐसे में उस पर किसी भी तरह की आपत्ति होने पर अभिकरण अगले 30 दिनों में जांच कर कार्रवाई कर सकेगा। 30 सितंबर तक पंजीकरण करने वाले व्यापारियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

तीन हजार जनाधार केंद्र
खाद्य सुरक्षा अभिकरण के अनुसार प्रदेश में तीन हजार जनाधार केंद्रों का संचालन हो रहा है। यहां लोगों के तमाम तरह के प्रमाण पत्र तैयार किए जाते हैं। इन केंद्रों का संचालन राज्य सरकार की ओर से किया जाता है।

बड़े व्यापारी भी होंगे शामिल
भविष्य में बड़े व्यापारियों और उद्योगों को भी ऑनलाइन योजना में जोड़ा जाएगा। शुरूआत में केवल छोटे व्यापारियों को ही इसका लाभ मिलेगा। अभी आवेदन के बाद फूड इंस्पेक्टर जांच रिपोर्ट देते हैं, जिसके आधार पर लाइसेंस जारी होता है।

अब व्यापारियों को लाइसेंस के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। हाथों-हाथ उनका पंजीकरण हो सकेगा और लाइसेंस तैयार हो जाएगा। इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा।
Share:

Telemedicine

India contributes to 16.5% of the total global population and 1/5th of the world’s share of diseases. But there is a marked inequality in healthcare provisioning between urban and rural India, which is
further enhanced by factors like geographical and socio-economic barriers. The current healthcare system in rural India is extremely rigid, amounting to inefficiency in responding to local needs and realities.
Apollo Tele Health Services and the “Common Service Centres Scheme” of the Department of Electronics and Information Technology (DeitY), Ministry of Communication & IT, Government of India has come together to provide primary and second opinion Tele consultation services to over 60000 village level CSCs in India.
The Common Services Center (CSC) Scheme is one of the key pillars of the ambitious National e-Governance Plan (NeGP) of Government of India to digitally empower rural Citizens. Apollo Tele Health Services is the valued partner for community health care in the CSC program for the Government.

Key Health Care Services from ATHS:

  1. To provide Best primary and preventive health care services through CSCs to Publice of Rural and Semi urban communities By easy way.
  2. To promote health advocacy/literacy and social health education among the rural communities particularly with a focus on:
    1. Women and Child Health.
    2. Non Communicable Diseases screening, management and advocacy.
  3. Provide second opinion and speciality consultations.
Share:

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना
सरकार आयुष्मान भारत योजना (ABY) शुरू कर चुकी है. इस योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
क्या है आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लक्ष्य?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'प्रधानमंत्री जन आरोग्य' योजना (आयुष्मान भारत योजना यानी ABY) का लक्ष्य हमारे देश की वह गरीब व् लाचार जनता है जो देश के अभाव ग्रस्त व् अंतिम छोर पर बैठी जो अभाव ग्रस्त है या जिसके पास छोटी या बड़ी बीमारी के इलाज के लिए पर्याप्त साधन नहीं है वह जनता  सरकार दुवारा दी गयी इस स्कीम के सहारे अपनाओं का इलाज बढ़िया फैसिलिटी वाले अस्पताल में करा सकें के जिसके सारे इलाज का खर्च   आयुष्मान भारत योजना के अंतरगत किया जाएगा | आयुष्मान भारत योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से देशभर में लागू कर दी हाई है |
Search Your Name In List

(PM-JAY) भी कहा जाता है. यह वास्तव में हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है. PM-JAY के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा |
Share:

Blog Archive

Support