WelCome you Fast CSC and CSC Academy Fatehabad

Happy New Year 2019, हरियाणा डाक सेवक पद हेतु जरूरी कम्प्यूटर कोर्स के लिए संपर्क करे फास्ट सी एस सी फतेहाबाद, Train Booking, Bijli Bill, online Payment, Air Ticket, Cinema Ticket, Past Years Income tax ITR, Gst Retun, Pesticides and Seed Licencing,Passport,Voter Card,Aadhar Card,Old age,Penssion,All Type Insurance,Bima,Basic Computer Course,Pmgdisha Course,Dish Recharge,Labour Copy,Gass Connection, ant all other services: Contact us,Cell 9416107685,fastcsccenter@gmail.com, www.fastcsc.online,Head office Street No 9 Kirti Nagar Road Fatehabad

Achievments title

Cm Haryana Sh ML KHATTAR Masage on Csc

Achievments title

www.fastcsc.online

Achievments title

Agreement by Prime minister Mr Modi with gass companies for Providing Gass services on Csc

Achievments title

Csc Memories With Csc Disstrict manager Lovlesh Grover, Edm miss Shilpa, Coordinator Mr Rajkumar

Achievments title

Deputy Commissioner fatehabad with Fast Csc Team

Achievments title

Minister of csc department Govt of India

Achievments title

Certificate of BCC

Thursday 14 February 2019

फास्ट सीएससी पर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के आवेदन

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Pension Yojana14 फरवरी-मनोज कुमार फतेहाबाद | श्रमयोगी मानधन योजना के आवेदन जल्द आरंभ होने जा रहे हैं | फास्ट
योजना के बारे अधिक जानकारी देेते हुए बताया कि घरों में काम करने वाले नौकर, ड्राइवर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, भवन श्रमिक, बीड़ी बनाने तथा जूते संवारने इत्यादि का काम करने वाले कामगर, मिड डे मील के वर्कर इसका फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के तहत जुडऩे वाले कामगारों को बहुत ही छोटी राशि हर महीने पेंशन योजना में जमा करनी होगी। इतनी ही राशि का योगदान सरकार भी करेगी। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार 15 फरवरी या उसके बाद इस योजना को चुन सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18 से 40 वर्ष तक के श्रमिक लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इसके लिए उन्हें उम्र के अनुसार निर्धारित अंशदान प्रति मास जमा करवाना होगा। योजना के लिए 18 साल के लाभार्थी को कम से कम 55 रुपये तथा 40 साल के लाभार्थी को अधिकतम 200 रुपये का अंशदान जमा करवाना होगा। लाभार्थी के अंशदान के बराबर की राशि सरकार द्वारा भी उसके खाते में जमा करवाई जाएगी।
इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरुरी है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास बैंक खात होना भी अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद लाभार्थी को 3000 रुपये की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। पेंशन शुरू होने के बाद लाभार्थी की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी पत्नी अथवा पति पेंशन की हकदार होगी और उसे पेंशन राशि का 50 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा।
सीएससी भाटिया कालोनी फतेहाबाद स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किए जा सकेंगे। मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि  20 फरवरी से फास्ट सीएससी पर विधिवत शुरूआत कर दी जाएगी।
Share:

Blog Archive

Support