WelCome you Fast CSC and CSC Academy Fatehabad

Happy New Year 2019, हरियाणा डाक सेवक पद हेतु जरूरी कम्प्यूटर कोर्स के लिए संपर्क करे फास्ट सी एस सी फतेहाबाद, Train Booking, Bijli Bill, online Payment, Air Ticket, Cinema Ticket, Past Years Income tax ITR, Gst Retun, Pesticides and Seed Licencing,Passport,Voter Card,Aadhar Card,Old age,Penssion,All Type Insurance,Bima,Basic Computer Course,Pmgdisha Course,Dish Recharge,Labour Copy,Gass Connection, ant all other services: Contact us,Cell 9416107685,fastcsccenter@gmail.com, www.fastcsc.online,Head office Street No 9 Kirti Nagar Road Fatehabad

Achievments title

Cm Haryana Sh ML KHATTAR Masage on Csc

Achievments title

www.fastcsc.online

Achievments title

Agreement by Prime minister Mr Modi with gass companies for Providing Gass services on Csc

Achievments title

Csc Memories With Csc Disstrict manager Lovlesh Grover, Edm miss Shilpa, Coordinator Mr Rajkumar

Achievments title

Deputy Commissioner fatehabad with Fast Csc Team

Achievments title

Minister of csc department Govt of India

Achievments title

Certificate of BCC

Tuesday 27 November 2018

पेंशनभोगी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र

digital-life-certificate

भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह जीवन के
पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक जैसे अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में अपनी पेंशन चालु रखने के लिए नवम्बर माह में अपना जीवित होने का प्रमाण अर्थात जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराना पड़ता है, जिसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है।

जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए पेंशनभोगी को अधिकृत पेंशन संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना पड़ता है या फिर जिस कार्यालय में वह काम करते थे वहाँ के प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण-पत्र संवितरण एजेंसी को उपलब्ध कराना पड़ता है। पेंशन प्राप्त करने के लिए संवितरण एजेंसी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहना और जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करना ही पेंशनभोगियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। यह भी देखा गया है कि इसके कारण ऐसे पेंशनभोगियों को समस्या होती है जो वृद्ध और शारीरिक रूप से कमज़ोर हैं और जो जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए हर समय प्रमाणन प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं रह सकते। इसके साथ ही बहुत से सरकारी कर्मचारी सेवानिवृत्ति के बाद अपने परिवार के साथ रहने के लिए एवं कई अन्य कारणों से कहीं और रहने लगते हैं जिसके कारण पेंशन प्राप्त करने में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

जीवन प्रमाण - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है के रूप जानी जाने वाली भारत सरकार की पेंशनभोगी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र - बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडो में खुलती है योजना का उद्देश्य जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर इसे आसान बनाना है। इसका लक्ष्य जीवन प्रमाण-पत्र की पूरी प्रक्रिया को पेंशनभोगियों के लिए सुविधाजनक और आसान बनाना है। इस पहल के द्वारा अब पेंशनभोगियों को संवितरण एजेंसी और प्रमाणन प्राधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं रहना होगा जो उनके लिए लाभदायक है एवं इस तरह उन्हें अनावश्यक बाधाओं का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

जीवन प्रमाण कान से प्रापत करें  - देश बाहर में फैले कॉमन सर्विस सेंटर से यह जीवन प्रमाण सर्टीफिकेट अपना आधार कार्ड पेंशनर आई डी ले जाकर कोइ भी पेंशनर अपना डिजिटल लाइफ सट्रिफिकेट बनवा सकता है जो की पूर्ण रूप से पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य सरकारी संस्थाओं के पेंशनभोगी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
फतेहाबाद में यह सेवा फास्ट CSC  सेण्टर गली नंबर 9   कीर्ति नगर रोड   भाटिया कालोनी फतेहाबाद पर उपलबध है |
इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी ज़रूरतें पूरी करने में और आपातकालीन परिस्थितियों में पेंशन एकमात्र संचित निधी है जो बुढ़ापे में उनकी आर्थिक सहायता करती है।
Share:

Friday 23 November 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हरियाणा

हरियाणा सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मकान लेने की प्रक्रिया को और

आवेदन के लिए अहम
 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए पहले लंबी प्रक्रिया को अपनाना पड़ता था। लेकिन अब मकान के लिए आवेदन करने वाले को मात्र खंड विकास या पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थापित बॉक्स में अपना आवेदन फॉर्म अच्छी तरह भरकर सरपंच व् ग्राम सचिव के हस्ताक्षर करवा कर डालना होगा। इस के बाद समुचित कार्यवाही संबधित विभागों द्वारा पूरी करवाई जाएगी। आवेदन फॉर्म के साथ भी ज्यादा कागजात लगाने की जरूरत नहीं होगी।

जरूरी बातें

  *  प्रार्थना पत्र में प्रार्थी के परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर लिखा होना चाहिए
    *प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मिलेंगे जरूरतमंद को मकान
    *फॉर्म के साथ सरपंच, जिला परिषद सदस्य या पूर्व सरपंच की तस्दीक लगाना काफी
    *आवेदन पत्र खंड विकास और पंचायत अधिकारी के नाम लिखना होगा
    *आवेदन में आसानी के लिए बीडीपीओ और पंचायत कार्यालयों में लगाए बॉक्स
सरल बनाया है। मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को आसानी से इस योजना का लाभ पहुंचाना है। नई आसान प्रक्रिया के बारे में एडीसी ने फास्ट सी इस सी सेंटर में दी। योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं। मकान आवेदन की पेचीदा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अब प्रदेश के सभी खंड विकास और पंचायत अधिकारी के कार्यालयों में एक-एक बॉक्स स्थापित करवाया गया है। इस बॉक्स में ऐसा कोई भी शख्स जिसके पास मकान न हो, या जिसका मकान खराब हो चुका हो, वह आवेदन डाल सकता है।

PMAY FORM AND FILE PDF

PMAY FORM AND FILE DOWNLOAD HERE RAR FILE
Share:

Sunday 18 November 2018

नवोदय स्कूल में कक्षा 9वीं व 6वीं के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित अंतिम तिथि 30 नवंबर

फतेहाबाद, 18 नवंबर-मनोज कुमार |जिला के गांव खारा खेड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक
JNV ADMISSION STARTS
सत्र 2019-20 के दौरान कक्षा 9वीं तथा कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है। ऑनलाईन आवेदन बिना फीस के नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर जाकर कर सकते हैं। फीस देकर फ़ास्ट CSC  सेंटर पर आवेदन किया जा सकता है |
      उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी के चेयरमैन डॉ जेके आभीर ने बताया कि 9वीं व 6वीं कक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 निर्धारित की गई है। कक्षा 9वीं के लिए चयन परीक्षा 2 फरवरी 2019 तथा कक्षा 6वीं के लिए चयन परीक्षा 6 अप्रैल 2019 को आयोजित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई है तथा एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है। परीक्षा का पैटर्न, रिक्तियों की सूचना एवं विस्तृत विवरण वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट आईएन पर उपलब्ध है।
कक्षा 6वीं के लिए पात्रता:-
      उपायुक्त ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा छठी में प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होना चाहिए। विद्यार्थी जिला फतेहाबाद के किसी सरकारी, सहायता प्राप्त अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में 2018-19 के शिक्षा सत्र में कक्षा पांचवीं में पूरे सत्र तक अध्ययनरत होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र कोटे के अंतर्गत प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी के लिए आवश्यक है कि वह कक्षा 3, 4 व 5 में पूरे शिक्षा सत्रों में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में अध्ययनरत रहा हो तथा उनमें उत्तीर्ण हुआ हो।
कक्षा 9वीं के लिए पात्रता:-
      उपायुक्त ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा आठवीं में जिला के सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी जिला के ही जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी वर्ग के अभ्यर्थी का जन्म 1.5.2003 से 30.4.2007 (दोनों तिथियां सम्मिलित) होना चाहिए। यह परीक्षा बहुविकल्पीय होगी, जिसमें विभिन्न विषयों के कुल 100 अंक होंगे। परीक्षा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें अंग्रेजी व हिंदी विषय के 15-15 अंक तथा गणित व विज्ञान के 35-35 अंक होंगे।
यहां से प्राप्त करें आवेदन संबंधि जानकारी:- फ़ास्ट सी इस सी सेंटर गली नंबर 9   कीर्ति नगर रोड भाटिया कालोनी फतेहाबाद  website    www.fastcsc.online
Share:

Saturday 3 November 2018

CSC के और ऑयल कंपनियों में हुआ करार कसक पर मिलेंगी सभी सर्विस

CSC के और ऑयल कंपनियों में हुआ करार कसक पर मिलेंगी सभी सर्विस

नई दिल्ली,04  नवंबर 2018  |  अगर आप नया गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपको गैस एजेंसी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर गैस कनेक्शन बुक करा सकते हैं। इसके लिए आपको 20 रुपए फीस देनी होगी। इसको लेकर शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और कॉमन सर्विस सेंटर, एसपीवी  (CSC, SPV) के बीच एमओयू साइन हुआ। इस मौके पर इंफॉर्मेशन एंड टैक्नोलॉजी मिनिस्टर रवि शंकर प्रसाद और पेट्रोलियम मिनिस्टर धर्मेंद प्रधान उपस्थित थे।
क्या काम करेंगे CSC होल्डर
- नए एलपी कनेक्शन (उज्जवला और जनरल कैटेगरी ) बुक करना
- एलपीजी रिफिल की बुकिंग (14.2 किग्रा.)
- CSC के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर (100 किग्रा तक स्टोरेज) की सप्लाई एवं डिस्ट्रिब्यूशन
- कितना देना हागा चार्ज
- नए कनेक्शन की बुकिंग के लिए 20 रुपए देने होंगे
- गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए 2 रुपए देने होंगे
- गैस सिलेंडर सप्लाई करने के लिए 10 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।
5.75 करोड़ लोगों को होगा फायदा
इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उज्जवला स्कीम के तहत देश भर में लगभग 5.75 करोड़ जरूरतमंदों को गैस कनेक्शन दिए गए थे, लेकिन उन्हें गैस कनेक्शन रिफिल कराने में दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब यह दिक्कत नहीं आएगी, क्योंकि सीएससी का नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। अब ये लोग सीएससी के माध्यम से सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं।
Share:

Blog Archive

Support